टीपीएल में पहले दिन टुंडी सुपर किंग्स व जेस्टिया की शानदार जीत 

0
Screenshot_20250119_212819_Gallery

 

टीपीएल में पहले दिन टुंडी सुपर किंग्स व जेस्टिया की शानदार जीत 

उदघाटन मैच में 75 रन बनाकर टुंडी के सांवत सिंह और दूसरे मैच में जेस्टिया के विमल कुमार 99 रन बनाकर बने मैन आफ द मैच

आइपीएल की तर्ज पर पहली बार टुंडी में हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

 डीजे न्यूज, टुंडी धनबाद : आइपीएल की तर्ज पर टुंडी में पहली बार क्रिकेट टूर्नामेंट टुंडी प्रीमियर लीग(टीपीएल) रविवार को टुंडी उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हुआ। उदघाटन मैच टुंडी सुपर किंग्स एवं हैवी एलेवन गोविंदपुर के बीच खेला गया।

उदघाटन मैच में टुंडी सुपर किंग्स ने हैवी एलेवन गोविंदपुर पर और दूसरे मैच में जेस्टिया चैलेंजर्स की टीम ने कोल्हर पैंथर्स पर शानदार जीत दर्ज की।

उदघाटन मैच में टुंडी सुपर किंग्स के आगे हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम ढेर हो गई। दस ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टुंडी सुपर किंग्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाज सांवत सिंह के 75 रन के बदौलत तीन विकेट खोकर 130 रन बना सकी। बाद में खेलने उतरी हैवी एलेवन गोविंदपुर की टीम दस ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 81 रन बना सकी। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उदघाटन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह ग्रामीण भाजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने किया। सिन्हा ने कहा कि टुंडी में क्रिकेट खेल की शुरूआत इसी मैदान से आज से 50 वर्ष पूर्व हुई थी। एक तरह से यह टुंडी में क्रिकेट का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इस मौके पर टीपीएल का आयोजन ऐतिहासिक है। ज्ञान रंजन एवं गिरिडीह भाजपा के जिला मंत्री रंजीत राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

इस मौके पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के धनबाद जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी, पुरनाडीह के मुखिया बसंत नारायण तिवारी, सेवानिवृत शिक्षक अशोक पाठक, आजसू नेता दिनेश राय, टुंडी के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर रविदास, राजेंद्र मोदी, रविकांत मंडल, जयप्रकाश समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट का आयोजन समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह, सचिव प्रज्ञा भूषणा जायसवाल उर्फ सूरज, बिजेंद्र कुमार जैकी, सूरज सिंह, संतोष दा, महावीर सिंह आदि के नेतृत्व में चल रहा है। मैच के अंपायर मनोज पाठक एवं मनोज कुशवाहा थे जबकि कमेंटेटर की भूमिका में अंकित पाठक थे। टुंडी की टीम के मालिक सोनू मंडल हैं जबकि गोविंदपुर की टीम के मालिक प्रेम सिंह हैं।

इसके बाद पहले दिन का दूसरा और आखिरी मैच लोधरिया की जेस्टिया चैलेंजर्स और कोल्हर पैंथर्स के बीच खेला गया। जेस्टिया की टीम दस ओवर में बिना कोई विकेट खोए 157 रन बनाई। विमल कुमार 99 और मुन्ना 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इसके जवाब में कोल्हर पैंथर्स की टीम दस ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 98 रन बना सकी। कोल्हर पैंथर्स की ओर से सर्वाधिक रन समर कुमार ने 43 और गौतम यादव 21 रन बनाए।

दूसरे मैच में 99 रन बनाने वाले जेस्टिया के विमल कुमार मैन ऑफ द मैच बने।

दूसरे मैच का उदघाटन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने किया। इस मौके पर कुल्हार के मुखिया विजय मंडल मौजूद थे। दूसरे मैच में अंपायर की भूमिका में अमित कुमार सोनी और विकास सिंह थे। कमंटेटर की भूमिका में सूरज सिंह, अंकित पाठक और बजरंग कुमार थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *