सलूजा गोल्ड स्कूल में सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज 

0
IMG-20241007-WA0153

सलूजा गोल्ड स्कूल में सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप का शानदार आगाज 

330 टीमों के कुल 1250 खिलाड़ी, कोच व मैनेजर्स इस चैम्पियनशिप में ले रहे हिस्सा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

 

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में पांच दिवसीय नेशनल जूडो कराटे चैंपियनशिप का सोमवार को शानदार आगाज हो गया। देश के कोने कोने से पहुंची 330 टीमों के कुल 1250 खिलाड़ी, कोच व मैनेजर्स इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। चैंपियनशिप की शुरुआत भव्य तरीके से की गयी। उद्घाटन समारोह में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू बतौर मुख्या अतिथि उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार राज, जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिह, एचओडी बीएड कॉलेज हरदीप कौर, प्राचार्य स्कॉलर बीएड कॉलेज डॉ शालिनी खोवाला, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद कुमार, ध्रुव संथालिया, डीपीएस गिरिडीह के प्रबंध निदेशक बलजीत सिंह, सलूजा गोल्ड इंटर नेशनल स्कूल के प्रमुख जोरावर सिंह सलूजा, डिप्टी डायरेक्टर रमनप्रीत कौर सलूजा, उप प्राचार्य सूरज लाला, सीनियर अडमिंस्ट्रेटर रूपा मुद्रा एवं अन्य शिक्षकगण मैच रेफरी, सीबीएसई आब्जर्वर इत्यादि मौके पर मौजूद रहे। स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत टोर्च रिले से की गयी। कक्षा दसवीं के निहाल ने मुख्य अतिथि के निर्देश पर मशाल उठा कर विद्यालय परिसर में उपलब्ध प्लेग्राउंड का परिक्रमण कर बाकी टीमों का नेतृत्व किया। अपनी अपनी स्कूलों की जर्सी में तैयार टीमें अपना स्कूल का झंडा लेकर एक के बाद एक आगे बढ़ी। यह दृश्य बहुत ही रोमांचित करनेवाला था। विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा ने टीमों को शिष्टाचार और नियमों के पालन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि एवं इस स्पोर्ट्स मीट में पहुंचने वाले अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्जवलन कर इस चैपियनशिप का उद्घाटन किया। विद्यालय में अध्य्यनरत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *