नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में दिख रहा शानदार और रोमांचक स्पर्धा
नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में दिख रहा शानदार और रोमांचक स्पर्धा
शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए सराहनीय कौशल और दृढ़ता का प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सीबीएसई नेशनल जूडो चैम्पियनशिप का शुक्रवार को होगा समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे नेशनल जूडो चैम्पियनशिप के चौथे दिन शुक्रवार को खिलाडियों ने अपना दमखम दिखाया। आज भी रोमांचक स्पर्धा जारी रही। इस राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1300 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जो अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 आयु समूहों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। किशोरों के अलावा किशोरियों ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष सम्मान के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए सराहनीय कौशल और दृढ़ता का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए पसीना बहा रहे हैं, वहीं मैच ऑफिशल्स भी इस चैंपियनशिप को सम्पन्न करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। चौथे दिन के मैच में लगभग 312 खिलाड़ियों ने भाग लिया और एक-दूसरे पर हावी रहे।
बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
40 किग्रा श्रेणी : गणेश कुमार, यश दिवाकर, चन्दन कुमार, मयूरेश कोठीवाले, आयुष मरगले, भव्य गुप्ता, गेर्री राजपूत
अंडर 45 किग्रा : रूद्र, अक्षत नौटियाल, अवनीत सिंह, सुषेण प्रसाद, अनुज, पियूष कुमार, अरसद अली
अंडर 50 किग्रा : रिज यादव, मुसैब तलहट, मायूर पूरबिए, शुभम आरव ठाकुर, हरदीप सिंह, अभिनव साहू
अंडर 55 किग्रा : उत्कर्ष शर्मा, अरुण निकित, अहलवात, मुंसिफ गाज़ी, दीपक राणा, रोहित कुमार
कल शुक्रवार इस प्रतियोगिता का अंतिम दिन है। उसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिन खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्हें पुरुष्कृत किया जाएगा।