पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी मिलने पर निकाली आभार रैली

0

डीजे न्यूज, धनबाद : पुरानी पेंशन बहाली को लागू करने की स्वीकृति मिलने के बाद एनएमओपीएस धनबाद जिला इकाई की ओर से पेंशन आभार यात्रा शनिवार की शाम निकाली गई। प्रांतीय सचेतक इकबाल एवं महिला प्रकोष्ठ की जोनल उपाध्यक्ष प्रवीन कुमारी के नेतृत्व में पेंशन आभार यात्रा कंबाइंड बिल्डिंग से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक ढोल नगाड़ों के निकाला गया। प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी एवं जिला संयोजक जय होरो ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा के इसके लिए सभी कई वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव का उपहार देकर पुरानी पेंशन बहाली को मंजूरी दी है। इसके लिए जिला टीम उनका आभार प्रकट करती है।

रैली से पूर्व कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में सभी एनपीएस कर्मी एकत्रित हुए जहां जिला कार्यकारिणी, प्रखंड कार्यकारिणी एवम जिला महिला प्रकोष्ठ के पदाधाकारियों एवं शिक्षक संघ तथा अन्य कर्मचारी संघ के नेतृत्वकर्ता को माल्यार्पण कर रैली की विधिवत शुरुवात की गई। हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मी इस रैली में शामिल हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर आतिशबाजी की गई और अबीर गुलाल के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया गया। रैली में शिक्षक नेता नेहरू हेंब्रम, हरेंद्र कुमार गुप्ता, नंदकिशोर सिंह, संजय कुमार, राजेश पांडेय, जोनल उपाध्यक्ष प्रवीन कुमारी, पूजा प्रियदर्शी, महजबीन शमीम, सचिव संध्या रानी, उपाध्यक्ष रेखा कुमारी, सोनी महतो, शीला चंद्रा, रूबी कुमारी, राखी कुमारी, अनिल मिश्रा, प्रशांत तिवारी  ,पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *