कोडरमा में गणपति बप्पा के स्वागत की है भव्य तैयारी
डीजे न्यूज, कोडरमा : गणेश चतुर्थी की इस बार कोडरमा शहर में काफी तैयारी की गई है। घरों-पंडालों में गणपति बप्पा का आगमन 31 अगस्त को होगा। गजानन के स्वागत की जोरदार तैयारी है। पंडाल सजधज कर तैयार हो रहे हैं। करीब दर्जनों छोटी-बड़ी मूर्तियों को अंतिम स्वरूप डियस जा रहा है। जिलेभर में 100 से अधिक प्रतिमाएं बैठायी जाएगी। सैकड़ों घरों एवं पंडालों में पूजा हो रही है। पूर्णिमा टॉकिज गली में कृष्णा वेलफेयर सोसाइटी अपना 11वां वार्षिक उत्सव की तैयार में जुट गया है। इस वर्ष सोसाइटी के द्वारा लगभग 65 फीट लंबा व 50 फीट चौड़ा पंडाल मंदिरनुमा आकार का बनाया जा रहा है। पूर्णिमा टाकिज गली से सीएच स्कूल रोड तक सभी घरों मेें सजाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा इन्दरवा बस्ती तिलैया बस्ती आदि जगहों में भी धूमधाम से पूजा की तैयारी है।