गिरिडीह में मतदाता जागरूकता महोत्सव का भव्य आयोजन

0
IMG-20241109-WA0198

गिरिडीह में मतदाता जागरूकता महोत्सव का भव्य आयोजन

मतदाता जागरूकता महोत्सव के तहत फूड फेस्टिवल, दसई डांस, आदिवासी परिधान दर्शन, पाईका नृत्य, डिस्ट्रिक आइकॉन अवॉर्ड, छऊ नृत्य, म्यूजिक बैंड का आयोजन 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर भवन में मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता महोत्सव के तहत फूड फेस्टिवल, दसई डांस, आदिवासी परिधान दर्शन, पाईका नृत्य, डिस्ट्रिक आइकॉन अवॉर्ड, छऊ नृत्य, म्यूजिक बैंड आदि का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को देखने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, मतदाताओं ने कार्यक्रम को खूब सराहा तथा मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ ली। नगर भवन में आयोजित फूड फेस्टिवल कार्यक्रम के माध्यम से गिरिडीह के कला प्रतिभाओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं, जहां जिले भर की पोषण सेविकाओं द्वारा अपने स्वदेशी व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सभी सामान्य प्रेक्षक द्वारा कार्यक्रम का जायजा लिया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गिरिडीह में पड़ने वाले सभी विधानसभा के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा लें ताकि स्वस्थ लोकतंत्र की नींव रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म के जरिए वैसी प्रतिभा जो छुपी हुई है उन्हें निखारना भी है। स्वीप के तहत मेले का भी आयोजन किया गया है। इसमें तरह-तरह झारखंड की परंपरागत व्यंजन का स्वाद लिया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि यह दिन विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं के साथ जुड़ने के लिए है। गिरिडीह मतदान महोत्सव लोकतंत्र की भावना के साथ-साथ झारखंड की धरोहर को भी मनाता है, जिसमें आदिवासी संस्कृति, खानपान और समुदाय पर जोर दिया गया है। झारखंड की धरोहर पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम अपने संस्कृति, अपने गौरव और लोकतंत्र के उपहार का जश्न मनाते हैं। जिले भर की पोषण सेविकाएँ द्वारा अपने स्वदेशी व्यंजनों को प्रदर्शित किया गया और एक को ‘मास्टरशेफ गिरिडीह’ का ताज पहनाया गया। शहर के विभिन्न रेस्तरां द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया और सबसे अच्छे रेस्तरां को पुरुस्कृत किया गया।

 

जमुआ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जयंती सहाय, कुमारी तनुजा, देवकी कुमारी व पूनम कुमारी ने भी स्वदेशी व्यंजनों का स्टॉल लगाया था।

 

*District Icon Award: इस शाम में हम उन अग्रणियों को मान्यता देंगे जिन्होंने जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।*

 

*Tribal Attire Show: आदिवासी धरोहर का सम्मान करते हुए, हम विभिन्न आदिवासी समुदायों के पारंपरिक वस्त्र और हस्तकला को प्रदर्शित किया गया।*

 

*सांस्कृतिक नृत्यः झारखंड विभिन्न नृत्य रूपों की भूमि है, इस दिन हम अपने गौरव का संदेश देने के लिए दसाई, छऊ और पाईका जैसे तीन लोकप्रिय नृत्यों को प्रदर्शित किया गया।

आदिवासी परिधान दर्शन/दसई डांस/छऊ लोकनृत्य नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सबका ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। कलाकारों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुति से सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की। साथ ही सभी को मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली आदि जैसे कई जानकारियां साझा की गई। मौके पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया और उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से #VoteDeneChalo, #VoteGiridihVote, #VoteKaregaGiridih, #PollDay20November, वोट डालकर आएंगे जैसे नारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम हुआ। मतदान महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोक कलाकारों ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी। लोक कलाकारों ने नृत्य, नाटिका आदि के माध्यम से आमजन को 20 नवम्बर को मतदान करने और लोकतंत्र को सुदृढ बनाने का संदेश दिया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित आदिवासी परिधान दर्शन, छऊ लोक नृत्य कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के तहत निर्वाचन से जुड़ी जानकारी, मतदान के महत्त्व एवं मतदाता स्लोगन व मतदाता जागरूकता को लेकर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का एक अनुठा प्रयास स्वीप कार्यक्रम के तहत किया गया। मौके पर स्वीप कोषांग की टीम द्वारा उन्हें लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव, मतदान के महत्व, मतदान तिथि, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्पलाइन ऐप, टॉल फ्री नंबर 1950 आदि के संबंध में जागरूक किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, स्वीप की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

गौरतलब हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के मार्गदर्शन में गिरिडीह मतदान महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जमीनी स्तर पर ग्रामीणों, आमनागरिकों, युवामतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर नगरीय क्षेत्रों तक अभियान चला कर लोगों को मतदान के लिए सब काम छोड़ मतदान करो की सीख दी जा रही है। इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर डेमोक्रेसी, दीपोत्सव कार्यक्रम, रक्तदान शिविर सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, एडवेंचर एक्टिविटी, पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मतदाता जागरूकता, सोहराई महोत्सव, मानव श्रृंखला, निबंध, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपने घर मोहल्ले में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है। जिसमें बालिकाओं की भागीदारी प्रमुखता से देखी जा रही है। रैली के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों द्वारा युवा, बुजुर्ग और महिलाओं को मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अपने अमूल्य मत का प्रयोग करने जागरूक कर रहें हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *