बरमसिया में निकली भव्य कलश यात्रा

0

बरमसिया में निकली भव्य कलश यात्रा

पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, दिनेश यादव समेत हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, पुष्प वर्षा के साथ स्वागत

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

बरमसिया में नवनिर्मित श्रीमृत्युंजय शिव मंदिर के चार दिवसीय अनुष्ठान में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। यह कलश यात्रा बरमसिया शिव मंदिर से निकलकर साईं मंदिर मकतपुर, कालीबाड़ी, टॉवर चौक होते हुए अरगाघाट नदी पर पहुंची।

इस कलश यात्रा में गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी की ओर से मकतपुर रानीलक्ष्मी बाई स्कूल के पास सभी श्रद्धालुओं पर जय श्रीराम, हर हर महादेव के गुंजायमान नारों के साथ पुष्प वर्षा की गई। पुष्पवर्षा में मुख्य रूप से निर्भय शाहाबादी के पुत्र वैभव शाहाबादी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष संजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, पवन शर्मा, हबलू गुप्ता, दीपक शर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता, प्रकाश दास, सुरेश गुप्ता, बीरेंद्र वर्मा आदि शामिल थे। इस अवसर पर निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि सनातनी परंपरा में इस कार्य का अति महत्वपूर्ण स्थान है। दैविक अनुष्ठानों से जहां हमारी आत्मा की शुद्धि होती है, वहीं ऐसे कार्यो में सेवा प्रदान करने से मन तृप्त और शुद्धता बनी रहती है।

अनादि काल में भी हमारे ऋषि मुनि भी सभी प्राणियों की सुरक्षा और सृष्टि पर ईश्वर की कृपादृष्टि बनी रहे इसके लिए तरह तरह के अनुष्ठान कार्य किया करते थे। बीते कुछ समय से ऐसे अनुष्ठानों की महत्ता में जबरदस्त आस्था का भाव देखने को मिल रहा है जो हमारी आगे के पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहा है। ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में युवाओं की भागीदारी जिस प्रकार देखने को मिल रहा है, वह समय दूर नही है जब हमारी सनातनी परंपरा पूरे विश्व में एक बार फिर से अपना परचम लहराने लगेगा। उन्होंने उन आयोजक सदस्यों को जो इस महा अनुष्ठान को सफलता पूर्ण संम्पन्न करवा रहे हैं, उन्हेंं बधाई दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *