गादी टुंडी में काली पूजा के मौके पर भव्य भगवती जागरण, रातभर झूमते रहे लोग

0
IMG-20231212-WA0067

गादी टुंडी में काली पूजा के मौके पर भव्य भगवती जागरण, रातभर झूमते रहे लोग

भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा एवं टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : 

अगहन अमावस्या के शुभ अवसर पर गादी टुंडी में मंगलवार देर रात दक्षिण काली मां की पूजा अर्चना बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुई। आसपास के दर्जनों गांव के हजारों लोग इस मौके पर उपस्थित थे। भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने भी पूजा में उपस्थित होकर टुंडी समेत कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा के शुभ अवसर पर ग्रामीण भक्त अपनी मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर लोग प्रसाद व पाठा बलि देते हैं।

इस शुभ अवसर पर नवयुवक संघ गादी टुंडी द्वारा आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा एवं टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां काली का बुलावा होने पर ही हम लोग यहां पर हाजरी लगा पाए हैं। आशा करते हैं कि इसी प्रकार आगे भी मां काली के समक्ष अपनी उपस्थित दर्ज करूंगा। उन्होंने नवयुवक संघ के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने कहा कि शांतिपूर्वक आप लोग भक्ति जागरण का आनंद लें। पंचायत समिति सदस्य भागीरथ प्रसाद महतो ने श्री सिन्हा एवं थाना प्रभारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय चौधरी, बिनोद पांडे,बिपिन मुखर्जी, दिलीप बनर्जी, बबलू बनर्जी, बिक्रम चौधरी, अनूप पांडे, नेपाल रजवार, सहदेव महतो, प्रदीप गुप्ता, अजय कुमार पांडे, आलोक बनर्जी, मलय बनर्जी, राजीव बनर्जी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *