गोविंदपुर एरिया की टीम बनी कबड्डी की विजेता

0
IMG-20230927-WA0027

गोविंदपुर एरिया की टीम बनी कबड्डी की विजेता 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के तत्वावधान में बिलबेरा स्थित विवाह भवन में चल रहे दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। फाइनल मैच में गोविंदपुर एरिया ने पुटकी बलिहारी की टीम को 48-18 के अंतर से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच योगेश राजभर (सीवी एरिया), गुरुपद बाउरी, राजकमल सिंह, गौतम कुमार, वीरू कुमार बने। वेस्ट रेडर के पुरस्कार पर सरोज कुमार ने कब्जा जमाया जबकि गोविंदपुर एरिया के सुनील कुमार राय वेस्ट डिफेंडर बने। विजेता व उपविजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, विभागाध्यक्ष (कल्याण) निर्मला किरण, महाप्रबंधक जीसी साहा, महाप्रबंधक अरिंदम मुस्तफी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय साव, जगदीश कर्मकार, अंकित श्रीवास्तव, डीके सिंह, राजीव रंजन त्रिवेदी, तेज बहादुर सिंह, तरुण कुमार राठौर, चिन्मय आचार्य, विनोद बेलदार, जगदीश भुइयां, सीताराम मांझी, रोहित कुंवर, अमित कुमार, रोहित कुमार साव, नंदलाल महतो, उमाशंकर आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *