राज्यपाल ने की बाबा बैद्यनाथ एवं बासुकीनाथ की पूजा
डीजे न्यूज, देवघर : राज्यपाल रमेश बैस ने हर हर महादेव के गूंज के बीच शुक्रवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। राज्यपाल ने कहा कि दस महीना हो गए थे। आज बाबा ने मुझे बुलाया। राज्यपाल ने बाबा से कामना किया कि झारखंड का विकास हो। यहां की जनता की सुख समृद्धि हो। देश का एक अच्छा प्रदेश बने ।
बाबा की पूजा करने के बाद बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए निकल गए। वहां उन्होंने बाबा बासुकीनाथ का रूद्राभिषेक किया। पूजा के बाद वहां से वह सड़क मार्ग से ही रांची के लिए प्रस्थान कर गए।
शुक्रवार सुबह परिसदन से सीधे बाबा बैद्यनाथ मंदिर राज्यपाल पहुंचे। अधिकारियों ने अगुवाई की। तीर्थ पुरोहित ने हर हर महादेव के गगन भेदी नारों के बीच उनका अभिनंदन किया। पूजा के बाद धर्म रक्षिणी सभा के पदाधिकारियों ने शिवलिंग का प्रतीक चिह्न उन्हें भेंटकर सम्मानित किया। सां निशिकांत दुबे भी साथ थे।
राज्यपाल गुरूवार शाम देवघर पहुंचे थे। परिसदन पहुंचने पर एसपी सुभाष चंद्र जाट और डीडीसी कुमार ताराचंद ने राज्यपाल को बुके देकर स्वागत किया था।
कार्यक्रम के मुताबिक राज्यपाल को शुक्रवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से बाबा बासुकीनाथ के दरबार के लिए प्रस्थान करना था। वहां पूजा अर्चना करने के बाद सड़क मार्ग से ही मलूटी मंदिर जाना था। लेकिन अब राजभवन बासुकीनाथ से ही रांची के लिए प्रस्थान कर गए।