जनता से संवाद करने टुंडी पहुंचे राज्यपाल, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
जनता से संवाद करने टुंडी पहुंचे राज्यपाल, गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
राज्यपाल के कार्यक्रम में भाग लेने का सैकड़ों ग्रामीणों को नहीं मिला मौका, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जनता संवाद में भाग लेने रविवार को टुंडी के कमारडीह पंचायत भवन पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
पंचायत भवन में कार्यक्रम होने के कारण सैकड़ों ग्रामीण राज्यपाल के कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित नहीं रह गए। मीडिया को भी शुरू में जन संवाद में शामिल होने नहीं दिया गया।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। टुंडी के बीडीओ संजीव कुमार एवं सीओ एजाज हुसैन अंसारी ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रित किया। इस मौके पर राज्यपाल
ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत भारत दुनिया का पांचवा ताकतवर देश बना है। आर्थिक रूप से हम सशक्त हुए हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभ हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सिल्क को प्रधानमंत्री दुनियाभर मेंं प्रमोट कर रहे हैं। राज्यपाल ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। इस मौके पर टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन भी मौजूद थे।