पेयजल की समस्या दूर करने को ले सरकार ने उठाए कदम

0
jal

डीजेन्यूज गिरिडीह : गिरिडीह जिला के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सरकार के सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के द्वारा निर्देश जारी किया गया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा आवश्यक सूचना जारी की गई है जिसमें यह कहा गया है कि गिरिडीह जिला के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंड गिरिडीह, राजधनवार, बिरनी, गांवा, बगोदर, सरिया, डूमरी एवं पीरटांड़ के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्रामीण परिवारों के साथ प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं ग्राम पंचायत भवनों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही कहा गया है कि नियंत्रण कक्ष प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक चालू रहेगा। शनिवार और रविवार को भी चालू रहेगा ।
इसके अलावे दूरभाष के माध्यम से भी नियंत्रण कक्ष में संधारित शिकायत पंजी में नलकूप मरम्मती एवं जलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। खराब नलकूपों की सूची कार्यालय की ईमेल आईडी ee2dwsd-giridih@jharkhand.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

इसके अलावा संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के मोबाइल पर भी एस एम एस के द्वारा शिकायत दर्ज कर सकते हैं। गिरिडीह, राजधनवार एवं गांवा के कनीय अभियंता श्री महेंद्र भगत मो० नं० 80 8441 6065, गिरिडीह,राजधनवार, गांवा, बिरनी के सहायक अभियंता श्री विक्रम प्रसाद मंडल मो० नं० 993983 5842

बगोदर, सरिया, पीरटांड के कनीय अभियंता श्री सचिंद्र मोहन झा मो० नं० 99730 77908 6 , 74 883 2844, डुमरी के कनीय अभियंता श्री जय प्रकाश यादव मो० नं० 7870 1076 03, 79 9220 1121
बगोदर, सरिया, पीरटांड, डुमरी के सहायक अभियंता श्री पंकज प्रसून मो० नं० 73669 66300

सभी प्रखंडों के कार्यपालक अभियंता श्री मुकेश कुमार मंडल मो० नं० 72928 98986

नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर
श्री सुशील कुमार राय मोबाइल नंबर 99395 80326
सीकेन्द्र कुमार वर्मा मोबाइल नंबर 70048 52504

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *