झमाडा के मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दे सरकार : राज सिन्हा
झमाडा के मृत कर्मियों के आश्रितों को नौकरी दे सरकार : राज सिन्हा
झमाड़ा बोर्ड का गठन कर रास्ता निकालने की हो कोशिश
डीजे न्यूज, धनबाद :
धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन का नियम 126 के तहत ध्यान आकर्षण की सूचना के तहत झारखंड मिनिरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी में वर्षों तक काम करते हुए सेवा काल में मृत कर्मचारियों के परिवार को अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं दिए जाने का मामला उठाया। विधायक सिन्हा ने झमाडा के कर्मचारियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी इसलिए नहीं मिल रही है कि झमाडा एवम संबंधित प्रशासन यह बता रहा है कि बोर्ड का गठन नहीं है। बोर्ड का गठन होने के बाद ही नौकरी देने का कार्य किया जा सकता है, लेकिन 25 वर्षों से बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। विधायक सिन्हा ने सदन को लिखित रूप से जानकारी दी है कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए मृत कर्मियों के परिवार 3 साल से लगातार धरना पर बैठे हुए हैं। बोर्ड का गठन नहीं होने का नुकसान अनुकंपा के आधार पर नौकरी पाने वाले परिवार को भुगतना पड़ रहा है। विधायक सिन्हा ने झारखंड मंत्री परिषद की बैठक में इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेकर वर्षों से लंबित अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।