मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करे सरकार
मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करे सरकार
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मारांग बुरू संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर की मांग
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मरांग बुरू संस्थान के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को मारांग बुरु, पंचायत-मधुबन, प्रखंड-पीरटांड़, जिला-गिरिडीह में मनाए जाने वाले मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व को राजकीय महोत्सव घोषित करने से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप आयोजित मारांग बुरु बाहा बोंगा पर्व की विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह पर्व आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा देने से इस सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित किया जा सकेगा।