ड्राइवर आयोग का गठन करे सरकार

0
IMG-20240121-WA0069

ड्राइवर आयोग का गठन करे सरकार

ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ की बैठक में उठी मांग 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान टुंडी में रविवार को ऑल झारखंड ड्राइवर महासंघ धनबाद जिला इकाई की बैठक मुख्य अतिथि उड़ीसा प्रदेश ड्राइवर महासंघ के अध्यक्ष विष्णु चरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित ड्राइवर संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विष्णु चरण ने कहा कि सबसे पहले ड्राइवरों को ड्रेस कोड खाकी ड्रेस का पालन करना चाहिए। इसका फायदा यह होगा कि आप जब कहीं भी संकट में होंगे तो आपके ड्रेस से ही आपकी पहचान हो जाएगी। सड़क में चलने वाले कोई भी ड्राइवर आसानी से आपका सहयोग करेंगे। दूसरी ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करें जिससे 90% सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। तीसरा संघ के माध्यम से एक आपातकालीन फंड बनाया जाए जिससे जरूरत पड़ने पर संघ के सदस्यों को मदद किया जा सके। बैठक में संघ के द्वारा सरकार के समक्ष तीन मांगे रखी गई जिसमें पहला ड्राइवर आयोग का गठन किया जाय। दूसरा सरकारी नौकरियों में ड्राइवर के बच्चों को आरक्षण दिया जाए। तीसरा कठिन परिस्थिति में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर ड्राइवर सदस्य को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस क्रम में उपस्थित संघ के ड्राइवर सदस्यों ने अपने वक्तव्य में कहा कि ड्राइवर के बलबूते ही सरकार की अर्थव्यवस्था चलती है। अगर ड्राइवर अपनी ड्यूटी ना करे तो सरकार की पूरी अर्थ व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी लेकिन लोग ड्राइवर के साथ अच्छा सलुक नहीं करते हैं। इस अवसर पर बिहार संघ के उपेंद्र यादव, झारखंड संघ के इरफान खान, शाहनवाज खान सहित मोइन अंसारी, शरीफ अंसारी, अशोक पोद्दार, जैनुल अंसारी, फरजूल अंसारी, मोहम्मद अमन अंसारी, जमाल अंसारी, सत्तार अंसारी, आरिफ अंसारी कुड्डूस अंसारी ,शंकर यादव, बलराम यादव, बासु महतो,निजाम अंसारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *