देवरी के मानिकबाद पहुंची सरकार, आन द स्पाट मिला जाब कार्ड
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के विकास का सूत्रधार बन गया है। यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर में लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आप निर्माण बनाया जा सके। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
देवरी के मानिकबाद में लगा शिविर, आन द स्पाट मिला जाब कार्ड
देवरी प्रखंड प्रखण्ड के सुदूर क्षेत्र मानिकबाद पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे लाभुकों ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड का लाभ मिला। कई दिनों जॉब कार्ड के लिए वे सब प्रखंड, जिला, पंचायत के चक्कर काट रहे थे, जब पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों की जानकारी मिली तो अपनी समस्या लेकर अपने पंचायत पहुंचे। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में उन्हें जॉब कार्ड का लाभ दिया गया। जॉब कार्ड का लाभ मिलते ही लाभुकों ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया। अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा। रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा। इस शिविर में तत्काल जॉब कार्ड बनाए जाने को लेकर उन्होंने सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया।