मालकेरा उत्तर में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
मालकेरा उत्तर में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाघमारा प्रखंड के मालकेरा उत्तर पंचायत सचिवालय परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अबुआ आवास योजना के 190, बिरसा सिंचाई कूप योजना के 11, जाति व आय प्रमाण पत्र के क्रमश: 81 तथा 101, दाखिल खारिज 13, लगान रसीद 5, आयुष्मान कार्ड 30, मनरेगा 31, सर्वजन पेंशन 21, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना के 71, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 10, आधार कार्ड 22, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 14 आवेदन प्राप्त हुए। उदघाटन करते हुए बाघमारा सीओ रवि भूषण ने शिविर के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। गरीब, मजदूर, किसानों को सनस्या के समाधान के लिए प्रखंड या जिला स्तर पर भाग दौड़ नहीं करना पड़े उसके लिए सरकार आपके घर तक पहुंची है। कृषि विभाग के एएस ओ कंचना कुमारी, जिप सदस्य आरती देवी, मुखिया अंजना देवी, जिप प्रतिनिधि जितेश रजवार, पंचायत सचिव विनोद विद्यार्थी व आशीष कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।