15 नवंबर से 29 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

15 नवंबर से 29 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार

डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत डीसी वरुण रंजन ने बताया कि विगत वर्षों में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता तथा उपयोगिता को देखते हुए मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में इस वर्ष भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति वंचित नहीं रहे और अधिक से अधिक लोगों को शिविर में ही योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जिले की सभी 256 पंचायतों, नगर निगम के 55 वार्ड और चिरकुंडा नगर परिषद के सभी वार्ड में कम से कम एक शिविर का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। शिविरों में आम जनों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति / आय / जन्म / मृत्यु / दिव्यांगता प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, नापी, लगान रसीद तथा ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार सहित राजस्व से जुड़े अन्य मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा, सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवेदन लिया जाएगा। साथ ही सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रग विभाग अन्तर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक का पंजीकरण ऑन द स्पोट किया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु पूर्व में जिले में एक अभियान चलाया गया था। इस अभियान में निर्मित परन्तु अवितरित जाति प्रमाण पत्रों को लेमिनेट करवाकर शिविरों में बांटा जायेगा। प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण, स्वयं सहायता समूह/ क्लस्टर सदस्यों के बीच आइडेंटिटी कार्ड, धोती-साड़ी लुंगी, कंबल का वितरण किया जाएगा। शिविर में राजस्व अभिलेखों में संशोधन / परिमार्जन, आय / जन्म / मृत्यु प्रमाण-पत्र में आवश्यक संशोधन, आधार / राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत का उसी दिन निवारण करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। यदि किसी कारण उस दिन इस श्रेणी की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है तो शिविर आयोजन की तिथि से अधिकतम 7 दिनों के अंदर निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *