कुमारजोरी में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
कुमारजोरी में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाघमारा प्रखंड के कुमारजोरी पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। बिरसा सिंचाई कूप योजना के 28, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के 30, आय प्रमाण पत्र के 35, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 5, दाखिल खारिज 5, लगान रसीद 5, आयुष्मान कार्ड 13, जाब कार्ड 25, सर्वजन पेंशन 18, सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना के 3, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 5, आधार कार्ड 15, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 12, अबुआ आवास के 105 आवेदन प्राप्त हुए। उदघाटन करते हुए बाघमारा सीओ रवि भूषण ने शिविर के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। गरीब, मजदूर, किसानों को सनस्या के समाधान के लिए प्रखंड या जिला स्तर पर भाग दौड़ नहीं करना पड़े उसके लिए सरकार आपके घर तक पहुंची है। कृषि विभाग के एएस ओ कंचना कुमारी, मुखिया टिंकू देवी, पंचायत सचिव विनोद विद्यार्थी व आशीष कुमार, काशीनाथ रजवार, सुभेंदू माजी, मानिक बाउरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सीओ शुभ्रा रानी, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य आशा देवी, मुखिया ममता देवी, पंसस संजय भट्ट आदि उपस्थित थे।