296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की सरकार ने की नियुक्ति : मंत्री

0
IMG-20240126-WA0134

296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की सरकार ने की नियुक्ति : मंत्री 

गणतंत्र दिवस समारोह में मंत्री बादल पत्रलेख ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झंडा मैदान में राष्ट्रीय झंडा फहराने के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में कुल 296 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों एवं 29 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की गयी। झारखण्ड सरकार द्वारा जे गुरूजी एप का शुभारंभ किया गया है। इससे डिजिटली शिक्षा की सुविधा छात्र-छात्राओं को दी जाती है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए “सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ” अभियान की शुरूआत की गई है। जिले के 301 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग

गिरिडीह सदर अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर एवं बरमोरिया में कुल 43 आई.सी.यू. बेड एवं कुल 533 ऑक्सीजन स्पोटेड बेड जिले में उपलब्ध है। जिले में सदर अस्पताल सहित चार स्थानों पर PSA Plant एवं कोविड केयर सेन्टर, बरमोरिया में RTPCR Lab अधिष्ठापित किया गया है। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अन्तर्गत 88 मरीजों के ईलाज हेतु संबंधित अस्पतालों को 2,86,79,394 (दो करोड़ छियासी लाख उनासी हजार तीन सौ चौरनवे रुपये) उपलब्ध कराया गया है। सदर अस्पताल, गिरिडीह में Blood Separation Unit संचालन हेतु एवं डायलिसिस यूनिट उद्घाटन हेतु तैयार है। रक्त अधिकोष सदर अस्पताल, गिरिडीह से पिछले वर्ष कुल 8164 यूनिट रक्त संग्रह कर लाभुकों को निःशुल्क प्रदान किया गया। जिला अंतर्गत आदिम जनजाति बाहुल्य ग्रामों में चलंत क्लिनिक की स्थापना स्वास्थ्य की देखभाल हेतु की जा रही है।

विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA)

गिरिडीह जिला अन्तर्गत सरिया, डुमरी, पीरटांड, देवरी एवं गांवा प्रखण्डों में किसानों के आय वृद्धि के लिए “सामुदायिक संकुल विकास के माध्यम से कृषकों के आय वृद्धि हेतु सालोभर उच्च तकनीक द्वारा अतिमूल्यवान या जैविक फसलों की एकीकृत खेती 125 एकड़ भूमि में कराने की स्वीकृति दी गई है। विभिन्न प्रखण्डों में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु “सौर्य ऊर्जा एवं डीजल द्वारा संचालित 48 लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी स्वीकृति दी गई है। सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में एक Science Park एवं पीरटांड प्रखण्ड में Briquetting plant परियोजना का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में Tomato processing unit, Spice processing Unit & pulse processing unit परियोजना का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। विद्यालयों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रखण्डों के 180 विद्यालयों में बारवेड वायर से घेराबंदी / फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा है। तिसरी, गांवा, देवरी, पीरटांड, डुमरी प्रखण्डों में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना एवं देवरी प्रखण्ड में Moringa Dust Processing Unit की स्थापना कराकर स्थानीय युवक/युवतियों को प्रशिक्षण देने का कार्य कराया जा रहा है। गिरिडीह प्रखण्ड अन्तर्गत अजीडीह स्थित नेत्रहीन विद्यालय में Self Learning Braille Devices के माध्यम से Smart Class की स्थापना कर बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। पीरटांड प्रखंड के चतरो में पर्वतपुर स्कुल के निकट उग्रवाद से निपटने हेतु सुरक्षा प्रक्षेत्र में बैरक के साथ पेयजलापूर्ति, किचन शेड, शौचालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सुरक्षा कैम्पों में कमशः न्यू पुलिस लाईन, सी.आर.पी.एफ. कैम्प एवं लटकट्टो आई०आर०बी० पुलिस पिकेट में बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *