सामाजिक सौहार्द के अमर गायक थे गोस्वामी तुलसीदास: अनूप कुमार पांडेय

0

सामाजिक सौहार्द के अमर गायक थे गोस्वामी तुलसीदास: अनूप कुमार पांडेय

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में शनिवार को तुलसी जयंती का आयोजन किया गया। आचार्य अनूप कुमार पांडेय एवं आचार्या निशा तिवारी ने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर जयंती की शुरुआत की। आचार्य ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास सामाजिक सौहार्द्र के अमर गायक थे। उनकी अमर रचना  श्रीरामचरितमानस ने संसार को जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने अपने द्वादश ग्रंथों में बड़ी गंभीरता से तत्कालीन समाज एवं लोकमत के माध्यम से मानवतावादी पाठ तैयार किया, जिनमें शिव-शक्ति, द्वैत- अद्वैत, जीवन मुक्ति, विद्या -अविद्या, भक्ति एवं माया आदि के द्वंद्व तथा जातीय विद्वेष पर अपना विचार व्यक्त किया। उनकी राम भक्ति जनमानस को नई दिशा प्रदान कर रही है। राम कथा के माध्यम से संत तुलसीदास ने समाज के पारस्परिक संबंधों को दृढ़ता के सूत्र में भी पिरोए हैं, जो आने वाली पीढ़ी के मार्ग को आलोकित  करता रहेगा। आचार्य मुरारी दयाल सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक ऐसे संत कवि थे जिन्होंने राम कथा के माध्यम से समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनकी कृतियों को आत्मसात करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लें एवं समाज और देश के लिए अच्छा काम करने का प्रयास करें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए गए। भैया आर्यन और यशराज ने गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर गीत प्रस्तुत किया। बहन श्रेयांशी ने रामचरितमानस पर आधारित चौपाई पाठ किया। तृषा लाला ने रामचरितमानस की चौपाई का पाठ किया।‌‌ भैया अमृत गिरि ने तुलसीदास की जीवनी को भोजपुरी गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के लिए सुलेख प्रतियोगिता, कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  संचालन वरिष्ठ आचार्या डॉ० निशा तिवारी एवं कक्षा द्वादश की बहन सोमा मोदक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या नमिता कुमारी, जितेंद्र कुमार दुबे, पीयुष बेरा, नवल किशोर झा, धर्मेंद्र तिवारी के साथ-साथ सभी आचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *