समाजवादी सोच के गोपाल ने शिक्षा एवं खेल को आगे बढ़ाया : अरूप चटर्जी

0
IMG-20220801-WA0011

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद शहर से सटे मनईटांड़ बस्ती में सोमवार को गोपाल महतो की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के लोग एवं श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता शिवशंकर झा ने की। मुख्य अतिथि निरसा के पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआइ सदस्य अरूप चटर्जी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल महतो समाजवादी सोच के ऐसे व्यक्तित्व थे कि क्षेत्र के सभी लोगों का सुख दुख समझते थे। उन्होंने मनईटांड़ क्षेत्र में हमेशा शिक्षा एवं खेल को आगे बढ़ाया। साथ ही उन्होंने वर्तमान परिस्थिति पर बात करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों बिक चुकी है। पूरे देश में किसान, मजदूर, आम जनता परेशान है। भारत सरकार के सभी उपक्रमों को निजीकरण करने की होड़ लगी हुई है। मजदूरों के हित में आंदोलन करने पर उन आंदोलनकारी नेता को जेल में डाला जा रहा है। देश में उद्योगपति और अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा था विदेश में जमा काला धन लाएंगे, लेकिन अभी तक काला धन तो दूर की बात है जो बड़ा उद्योगपति सरकार से लोन लेकर विदेश भागा हुआ है उसे तो भारत सरकार ला ही नहीं पा रही है। सिर्फ जनता से झूठा वादा करके सत्ता में आयी ऐसी सरकार को जनता 2024 के चुनाव में जवाब जरूर देगी। अरूप चटर्जी ने कहा कि आज इस श्रद्धांजलि सभा में शपथ लेने की जरूरत है। गोपाल महतो का अधूरा सपना हम पूरा कर सकें, इसके लिए समाजमुखी रास्ता शोषण मुक्त झारखंड की परिकल्पना करनी होगी। इससे पहले गोपाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता टीेम मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब चांदमारी और उपविजेता आरबीएस क्लब गोविंदपुर एवं मैराथन रेस बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मायुमो केंद्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जगदीश रवानी, जेएमएम जिला सचिव पवन महतो, बलराम महतो, निवर्तमान पार्षद निर्मला देवी, पूर्व पार्षद मदन महतो, मायुमो र्जिला सचिव राणा चट्टराज, जग्गू महतो, विश्वनाथ महतो, रणविजय महतो, गणेश महतो, जयलाल महतो, दिनेश महतो, मुकेश महतो, विशंभर महतो, मनोज साव, रॉकी बढ़ियार, शीतल दत्ता,बबलू बावड़ी, मना अधिकारी, कमल महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *