गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित
गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर कतरास में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पंजाब में संपन्न हुए नेशनल जूनियर पावरलिफ्टिंग एवं रांची में ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा तथा धनबाद बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य मौजूद थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर हौसला आफजाई की। मालूम हो कि जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप पंजाब के पटियाला में 16 जून से 21 जून तक हुई थी। प्रतियोगिता में कतरास के आयुष गुप्ता ने 59 किलोग्राम वर्ग के बेंच प्रेस में 147.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। वही अंकुश विश्वकर्मा ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। इस चैंपियनशिप में भारत के सभी राज्यों से एक से डेढ़ हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रांची में हुए ऑल इंडिया ओपन पावरलिफ्टिंग एवं आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में व्यायामशाला के धनेश्वर राय ने 66 किलोग्राम वर्ग के फुल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 545 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं डेड लिफ्ट में 230 किलोग्राम वजन उठाकर 2 गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं सुमित साव 74 किलोग्राम वर्ग के फुल पावर लिफ्टिंग में 500 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं आकाश रवानी ने 59 किलोग्राम वर्ग में 205 केजी डेडलिफ्ट मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया। मौके पर विनय वर्मा, रणधीर बर्मन, दीपक गुप्ता, अभय बर्मन, मानिक महतो, राहुल साव, प्रिंस कुमार, सागर साव, अमन चौहान, आकाश चौहान, आनंद कुमार, राहुल कुमार, पवन यादव, गुड्डू रवानी, विष्णु विश्वकर्मा, पीयूष कुमार मौजूद थे।