गोड्डा से टाटानगर के लिए खुली एक्सप्रेस ट्रेन

0
IMG-20221022-WA0003

डीजे न्यूज, गोड्डा : गोड्डा-टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार को गोड्डा के भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे और गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त साप्ताहिक ट्रेन को दोपहर एक बजे रवाना किया गया। गोड्डा रेलवे स्टेशन में उद्धाटन परिचालन को लेकर बने मंच से सांसद डा दुबे ने कहा कि आने वाले दिनों में गोड्डा-पीरपैंती रेल परियोजना पर भी काम शुरू होगा। इसके साथ ही गोड्डा-पाकुड़ प्रस्तावित रेल परियोजना को लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे से पहल कर उसे धरातल पर उतारने की अपील की। सांसद ने कहा कि उन्होंने विकास में राजनीति नहीं की है। गोड्डा का चतुर्दिक विकास कैसे हो, इसके लिए ही हमेशा सोचा। सांसद ने इस दौरान महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को लेकर भी चुटकी है। कहा कि पहली बार दीपिका पांडेय सिंह से टाटानगर में मिला था, दूसरी बार मिलने इसी ट्रेन से जाऊंगा। वहीं पोड़ैयाहाट विधायक का ससुराल भी इसी रूट पर है तो उन्हें सबों का ख्याल रखना पड़ता है। मौके पर गोड्डा विधायक अमित मंडल ने कहा कि विकास में अगर सांसद राम की भूमिका में है तो वे लक्ष्मण की तरह हर कदम पर साथ देने को तैयार हूं।

बता दें कि इस साप्ताहिक ट्रेन का नियमित परिचालन 25 अक्टूबर से शुरू होगा। प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 12:40 मिनट यह ट्रेन गोड्डा से खुलेगी। वहीं इसकी वापसी अगले सप्ताह सोमवार को टाटानगर से गोड्डा होगी। उद्धाटन के मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे। गाेड्डा स्टेशन से यह आठवीं नई ट्रेन का परिचालन हुआ। आठ अप्रैल-2021 को गोड्डा स्टेशन से ट्रेन परिचालन शुरू हुआ था। यहां पहली बार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन में सांसद और विधायक प्रदीप यादव के बीच तीखी नोकझाेंक और मारपीट तक की नौबत आ गई थी। इस कारण शनिवार को यहां स्टेशन में सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त था। आरपीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। यह ट्रेन भागलपुर, क्यूल, जसीडीह, धनबाद होकर टाटानगर जाएगी। टाटानगर पहुंचने में इसे 18 घंटे का समय लगेगा। इसका 24 स्टेशनों पर ठहराव होगा जिसमें नौ स्टेशन मंदारहिल से लेकर झाझा तक बिहार राज्य में है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *