गोबिन्दपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क मालवाहक गाड़ी पलटी, बाल बाल बचा चालक

0
Malwahak gadi

डीजेन्यूज पूर्वी टुंडी (धनबाद) : शुक्रवार दोपहर गोबिन्दपुर साहेबगंज मुख्य सड़क पर मोहलीडीह जंगल के पास मालवाहक गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे गाड़ी पर लदा डेकोरेशन का सामान सड़क के किनारे बिखर गया। डेकोरेशन के कुछ कुर्सी टेवल आदी क्षतिगस्त भी हो गए। घटना में गाड़ी का चालक बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि शादी समारोह में डेकोरेशन के लिए सामग्री लटानी से माधोपुर ले जाई जा रही थी। इसी क्रम में मोहलीडीह जंगल के पास अचानक सामने से आ रही गाड़ी से चालक चकमा खा गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना के बाद नागरिक समिति के सदस्यों के अलावा आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे पहुंचे और मदद मे जुट गए। घटना में गाड़ी का चालक बाल बाल बच गया

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *