धनबाद में मिलेगा बकरी पालन का प्रशिक्षण

0
IMG-20230513-WA0020

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा तोपचांची प्रखंड के चारों संकुल संगठनों में शनिवार को यूथ मोबलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया।

इसमें आरसेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि आरसेटी धनबाद में बकरी पालन का प्रशिक्षण चल रहा है। अगले माह फिर से बकरी पालन का प्रशिक्षण शुरू होगा। साथ ही बताया कि यहां ब्यूटीशियन, मछली पालन एवं अन्य फिल्ड में ट्रेनिंग करवाया जाता है। जो लाभुक इसमें प्रशिक्षण लेना चाहते थे उनका रजिस्ट्रेशन करवाया गया।

साथ ही डीडीयू-जीकेवाई ने बताया कि लड़कियों के लिए सिलाई, कढ़ाई व लडको के लिए वेल्डर, हेल्थ केयर, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में तोपचांची प्रखंड के उपप्रमुख हेमलाल महतो, जिला समन्वयक आसीफ, जेएसएलपीएस के बीपीएम कुणाल कुमार, आरसेटी निदेशक, सखी मंडल की महिलाएं सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *