जीएम ने भूधंसान प्रभावित जोगता 11 नंबर का किया दौरा
जीएम ने भूधंसान प्रभावित जोगता 11 नंबर का किया दौरा
बीसीसीएल के छह क्वार्टरों को मरम्मत करने का निर्देश
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : जोगता 11 नंबर में रविवार को हुई भू धंसान व गोफ की घटना के तीसरे दिन मंगलवार को बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधकीय टीम प्रभावित गांव पहुंची। सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनुप कुमार राय अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ भू धंसान स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित मोहल्ला का जायजा लिया। इस क्रम में उन्होंने मोहल्ला में स्थित कंपनी के क्वार्टरों को देखा। जीएम ने खाली पड़े छह क्वार्टरों को मरम्मत करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। भ्रमण के दौरान जीएम ने मोहल्लावासियों से भेंट की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा से जीएम को अवगत कराया। जीएम ने कहा कि भू धंसान से बेघर हुए प्रभावित लोगों को तत्काल कंपनी के क्वार्टर में शिफ्ट किया जगह जाएगा। अन्य लोगों के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है। बता दें की भू धंसान व गोफ में दो मकान जमींदोज हो गया था, जबकि क ई घरों को क्षति पहुंची थी। कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद, सेफ्टी ऑफिसर नीतीश कुमार, थानेदार दीपक कुमार तथा ग्रामीणों में राजद के सुखदेव विद्रोही, विनय पासवान, मुस्तफा सहित महिलाएं उपस्थित थी।