बांसजोड़ा में गैस और आग का बढ़ रहा दायर, जीएम ने लिया जायजा

0
IMG-20221210-WA0034

डीजे न्यूज,  लोयाबाद, धनबाद : शुक्रवार को जीएम अनुप राय ने बांसजोडा 12 नंबर घनी आबादी के बीच निकल रही गैस व धधकती आग का जायजा लिया। कोलियरी अधिकारियों से इस संबंध में पूरी जानकारी ली। उन्होंने कोलियरी अधिकारीयों को आग और गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए फायर फाइटिंग करने तथा ट्रेंच कटिंग कर मिट्टी की भराठी कराने को कहा। उन्होंने इन कार्यों को तत्काल पूरा करने के लिए नोटशिट बना कर क्षेत्रीय कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेंच कटिंग और मिट्टी की फिलिंग के बिना निकल रही गैस और आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। मिट्टी कटिंग के दौरान यदि कोयला मिला तो उसे भी निकाला जाएगा। 14 सितम्बर को तत्कालीन जीएम जितेंद्र मल्लिक द्वारा भी इस अग्नि प्रभावित क्षेत्र का निरक्षण किया गया था। उस समय वर्तमान जीएम एजीएम के रूप में उनके साथ शामिल थे। तत्कालीन जीएम द्वारा भी कोलियरी अधिकारीयों को उक्त दिशा-निर्देश दिया गया था लेकिन अब तक गैस व आग पर काबू पाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इधर यह आग धीरे धीरे अपना दायरा और बढाता चला जा रहा है । मालूम हो कि करीब डेढ़ साल पहले आग और गैस रिसाव की घटना घटी थी।इसकी चपेट में सड़क के किनारे एक आवास आ गया था। कोलियरी प्रबंधन ने उक्त आवास को वहां से हटाकर चुप्पी साध ली। यदि गंभीरता से लिया होता तो यह नौबत नहीं आती।

 

जहरीली गैस व आग से लोगों का जीवन मुश्किल

 

घनी आबादी के बीच निकल रही जहरीली गैस व धधकती आग लोगों के जीवन को मुश्किल में डाल दिया है। बांसजोडा व आसपास में करीब तीन हजार की आबादी है। शाम होते ही धधकती आग देखते ही बनती है।जहरीली गैस से लोगों का दम फुल रहा है। लोग खौफ के साए में जी रहे हैं। इस जगह से डीसी लाइन का बांसजोडा रेलवे स्टेशन भी बहुत करीब है। सर्वे टीम ने जीएम को बताया कि 13 नंबर सीम में आग थी। 12 और 10 नंबर सीम एक दूसरे के साथ कनेक्टेड है। यह आग कहां तक फैल गई है इसका पता लगाना असंभव है।

 

निविदा निकालने का दिया आश्वासन।

 

गैस और आग पर पाएंगे काबू : जीएम

जीएम ने कांग्रेस नेता राजकुमार महतो और असलम मंसूरी को गैस और आग पर काबू कर लिए जाने का भरोसा दिलाया। कहा कि दो तीन दिनों के अंदर इसका टेंडर निकाल दिया जाएगा। जो कंपनी इस कार्य को बेहतर ढंग से करेगा उसी को काम सौंपा जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *