अमृत भारत स्टेशन के निर्माण में तेजी लाएं: जीएम 

0
IMG-20240803-WA0001

अमृत भारत स्टेशन के निर्माण में तेजी लाएं: जीएम 

डीजे न्यूज, धनबाद: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में हाजीपुर मुख्यालय में पांचों मंडल के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में भविष्य की चुनौतियों एवं कार्य योजना की समीक्षा की ग ई। बैठक में अपर महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सहित मुख्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी, पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने मंडल की उपलब्धियाँ, भविष्य की चुनौतियों एवं कार्य योजना से महाप्रबंधक को अवगत कराया। इसके उपरांत माल लदान बढ़ाने, यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। महाप्रबंधक छत्रसाल ने कहा कि गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान तथा राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें। महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं एवं बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्यों की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *