टुंडी के स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

टुंडी के स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी दुबराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक चार वर्षीय बच्ची की मौत होने पर ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और बाद में टुंडी-गिरिडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची की तबियत बिगड़ने पर रात में कोई डॉक्टर नहीं मिला और समय पर इलाज न मिल पाने के कारण धनबाद के एक नर्सिंग होम में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। बाद में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

जानकारी के अनुसार, मँझलाडीह निवासी अर्जुन सिंह की चार वर्षीय नतिनी, मानसी सिंह, को तेज बुखार के कारण उसकी स्थिति गंभीर होने पर अर्जुन सिंह और गांव के कुछ लोग रात लगभग 11 बजे अस्पताल ले गए। वहां कोई चिकित्सक नहीं था और अस्पताल के एक कर्मी ने उन्हें धनबाद भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार, प्रभारी डॉक्टर के कहने पर वे एक प्राइवेट हॉस्पिटल गए जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

ग्रामीण बच्ची की लाश को लेकर पहले अस्पताल के मुख्य द्वार के पास बैठ गए और जमकर हंगामा किया। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मी ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर वहां से छुप गए। तब ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

थाना प्रभारी उमाशंकर और सीओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर मुआवजे की व्यवस्था की। मुआवजा मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। इस घटना ने स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की अनुपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को उजागर कर दिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *