बेंगाबाद में सड़क हादसा, बच्ची की मौत

0
IMG-20220420-WA0049

डीजे न्यूज गिरिडीह : बेंगाबाद चौक पर शाम करीब 6:00 बजे ओवरलोड ट्रक जिसका नंबर WB 41D 8647 ने डेढ़ साल की बच्ची को कुचल दिया जिसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना के प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।
वहीं ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है और ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को हिरासत में ले लिया गया है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार वालों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि बेंगाबाद निवासी सुजीत भदानी अपनी बच्ची आरवी के साथ अपने श्रृंगार स्टोर में थे जो उसके निवास घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर है।
घटना को आंखों देखे लोगों ने बताया की बच्ची अचानक दुकान से निकलकर सड़क पर आ गई और सामने से गुजर रही ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गई जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *