गिरिडीह के लेखक आदिल सिद्दीकी को मिलेगा अग्रणी कृति पुरस्कार, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट ऑफ लाइफ उपन्यास का चयन

0
IMG-20230222-WA0005

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के लेखक आदिल सिद्दीकी को उनके लिखे उपन्यास प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट ऑफ लाइफ के लिए प्रतिष्ठित अग्रणी कृति पुरस्कार दिया जाएगा। अग्रणी पब्लिकेशन की ओर से बताया गया है कि इस उपन्यास में गिरिडीह का जिक्र करते हुए स्थानीय एवं वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की बात कही गई है। लेखक ने बहुत ही खूबसूरती से उपन्यास के इस वृहद प्लॉट में समानांतर रूप से एक प्रेम कहानी को भी गूंथा है जो इस उपन्यास को काफी रोचक और पठनीय बनाता है। लेखक के इस उपन्यास को झारखंड के साहित्यिक जगत में एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप मानते हुए पुरस्कार निर्णायक कमेटी ने इसका चयन किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बोकारो के कथाकार प्रहलाद चंद्र दास और गिरिडीह के उर्दू लेखक मोइनुद्दीन शमसी की किताबों को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय अग्रणी कृति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया था।

बताया गया कि आगामी मार्च माह में गिरिडीह में आयोजित होने वाले अग्रणी रचनाकार सम्मान समारोह में लेखक आदिल सिद्दीकी को तृतीय अग्रणी कृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *