धनबाद न्यायालय में हाजिर हुए गिरीडीह के झामुमो विधायक

0
IMG_29032022_152537_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज धनबाद : लगभग दस पुराने एक मामले में मंगलवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू धनबाद न्यायालय में हाजिर हुए। कारखाना में दुर्घटना के कारण चार श्रमिकों के हुए मौत के मामले में गिरिडीह से झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार अदालत पहुंचे थे। धनबाद के एमपी एमएलए के मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में वरीय अधिवक्ता शाहनवाज, हुसैन हैकल ,तारीक हैकल ,कामरान आलम ने दलील देते हुए कहा कि अभियोजन इस मामले में गवाह लाने में असफल रहा है इसलिए अभियोजन के साक्ष्य को बंद कर दिया जाए जिसका कड़ा विरोध सहायक लोक अभियोजक हरेश राम ने किया। अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है।
क्या था मामला
मुकदमा कारखाना निरीक्षक रतन खेस के शिकायत पर मैसर्स विनायक आयरन एंड कोक प्राइवेट लिमिटेड मझीलाडीह के दखलकार सुदिव्य कुमार के विरुद्ध दर्ज की गई थी । शिकायतवाद के मुताबिक 19 जुलाई 2011 के दोपहर 3:40 बजे खान में हार्ड कोक कन्वेयर बेल्ट के झुकने के कारण गरम छाई मजदूरों के ऊपर गिर गई थी । जिस कारण चार मजदूर जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान श्रमिक विनोद तूरी ,राजाराम मुरमुर, छत्तीस लाल एवं जोहान बास्की की मौत 25 जुलाई 11 को बोकारो जनरल अस्पताल मैं हो गई थी ।कारखाना निरीक्षक ने इसे झारखंड कारखाना नियमावली का उल्लंघन बताया था। इस मामले में विधायक जमानत पर थे अदालत ने उन्हें सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *