सात ज़िलों की पेट्रोल पम्पों में गिरिडीह का हैप्पी सर्विस अव्वल

0
IMG-20230403-WA0011

डीजे न्यूज, गिरिडीह : हिंदुस्तान पेट्रोलियम के देवघर सेल्स एरिया में कुल सात जिले हैं-गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज एवं जामताडा, जिसमें कुल 74 पेट्रोल पम्प हैं।

वर्ष 2022-23 में गिरिडीह बस स्टैंड के निकट अवस्थित पेट्रोल पम्प, हैप्पी सर्विस स्टेशन, सर्वाधिक पेट्रोल की बिक्री कर सभी सात ज़िलों के 74 पेट्रोल पम्पों में अपना नाम शीर्ष पर रखा है।

इस उपलब्धि पर देवघर सेल्स एरिया के सेल्स मैनेजर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया की हैप्पी सर्विस स्टेशन एचपीसीएल की सर्वोच्च प्रतिष्ठित पेट्रोल पम्पों में से एक है। गुप्ता ने बताया की दो वर्ष पूर्व कम्पनी ने इस पम्प को रेनोवेट कर आधुनिक उपकरणों से लैस करते हुए पूर्ण ऑटोमेटेड आउटलेट बनाया। साथ ही डीलर प्रमोद कुमार ने अपने लग्न, मेहनत, समर्पण के साथ गुणवक्ता, मात्रा एवं अन्य मापदण्डों का ध्यान रख ग्राहकों का विश्वास जीता जिसका फ़लाफल उन्हें प्राप्त हुआ। सेल्स मैनेजर ने कहा की सात ज़िलों में अव्वल हो शीर्ष पर बने रहना कोई आसान बात नहीं है।

डीलर प्रमोद कुमार ने अपनी सफलता को जनता का प्यार और एचपीसीएल का सहयोग माना।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *