क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में गिरिडीह का बजा डंका, कोडरमा ने भी किया शानदार प्रदर्शन

0
IMG-20220707-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 17वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को गिरिडीह स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सीसीएल डीएवी के छात्र-छात्राओं व डांस एकाडेमी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से समां बांध दिया। 18 प्वाइंटस के साथ गिरिडीह ओवरऑल विजेता बना। इसके अलावा अन्य खेलों में जीते विजेता व उपविजेता टीम को गिरिडीह एसपी अमित रेणू, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, एएसपी हरीश बिन जमां समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व कप प्रदान किया।
इन खेलों में वे बने विजेता व उपविजेता
क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स मेन में गिरिडीह विजेता व हजारीबाग उपविजेता बना। एथलेटिक्स वूमेन में गिरिडीह विजेता व हजारीबाग उपविजेता बना। कबड्डी में चतरा विजेता व रामगढ़ उपविजेता, हैंडबॉल में हजारीबाग विजेता चतरा उपविजेता, वॉलीबॉल में गिरिडीह विजेता व कोडरमा उपविजेता, फुटबॉल में चतरा विजेता व कोडरमा उपविजेता एवं बास्केटबॉल में हजारीबाग विजेता व गिरिडीह उपविजेता बना।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *