गिरिडीह टीम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए रवाना
गिरिडीह टीम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के कराटे खिलाड़ियों की टीम कोलकाता के डुमुर्जला इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले 10th नेताजी सुभाष कप – 2025 इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता एक दिवसीय है, जिसमें गिरिडीह के कुल छह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
टीम का नेतृत्व सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच सोनू कुमार कर रहे हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों में से पांच साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल गामतरिया, बेंगाबाद से हैं, जबकि एक खिलाड़ी सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट एकेडमी से है।
प्रतिभागी खिलाड़ियों के नाम:
1. अनविषा कपिस्वे
2. सुधांशु यादव
3. राजदेव यादव
4. पियूष रंजन
5. अर्पित कुमार
6. आर्यन राज
साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन कुमारी और शिक्षक मनीष सर ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई और उनके कौशल पर विश्वास व्यक्त किया।
गिरिडीह की जनता को अपने खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं और सभी उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि जिले के लिए भी गर्व का अवसर है।डीह टीम इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए रवाना