गिरिडीह प्रेरणा शाखा को कई श्रेणियों में मिला पुरस्कार

0
IMG-20240402-WA0024

गिरिडीह प्रेरणा शाखा को कई श्रेणियों में मिला पुरस्कार 

परिश्रम को मिला मुकाम, बढ़ा मनोबल : राजेश जालान 

सुस्मिता, गिरिडीह : रांची समर्पण शाखा के आतिथ्य में रांची में आयोजित हुए दो दिवसीय लघु अधिवेशन के दौरान गिरिडीह प्रेरणा शाखा को कई श्रेणियों में पुरस्कार मिले हैं। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में किए गए बेहतरीन कार्यों के लिए दिया गया है।

गिरिडीह प्रेरणा शाखा को इन श्रेणियों में मिले हैं पुरस्कार :

साईक्लोथोन

श्रेष्ठ व्यक्ति विकास कार्यक्रम

उत्कृष्ट सामाजिक सम्मान

गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम

प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सामाजिक दायित्व निभाता रहा है गिरिडीह प्रेरणा शाखा

तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। साथ ही कोशिश की है कि समाज के जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। सेवा के इस जज्बे के कारण ही प्रेरणा शाखा की सदस्यों ने विशिष्ट कार्यक्रमों जिसमें राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यक्रम भी शामिल रहे उनको आयोजित किया। मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश जालान ने बताया कि परिश्रम को जब प्रशंसा और सम्मान मिलता है तब मनोबल और भी बढ़ता है ।

समाज की बहन बहू बेटियों ने अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां को पूरा करने के साथ-साथ सामाजिक संकल्पना को भी पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह बेहद प्रसंसनीय और गौरव करने लायक बात है। हम सब को इस बात पर फक्र करना चाहिए कि इन जुझारू महिलाओं ने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने हौसले को कमजोर नहीं होने दिया। गिरिडीह प्रेरणा शाखा को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई। समाज के जिन बंधुओ ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग देकर उनकी सफलता का रास्ता आगे बढ़ाया उनको भी बहुत-बहुत धन्यवाद।

हमें गर्व है मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा परिवार पर।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *