गिरिडीह प्रीमियर लीग टी 20 का होगा आयोजन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह प्रीमियर लीग टी 20 का आयोजन होगा।
यह टूर्नामेंट गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत कराया जाना है।
इस बार टूर्नामेंट में गिरिडीह के सभी प्रखंडों को जोड़ने का प्रयास किया गया है और उनको भी गिरिडीह के क्रिकेट से जोड़ा जाएगा।
टूर्नामेंट में लगभग 12 टीम गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों से मिलकर बनाई जाएगी। 4 गेस्ट टीम को भी इस टूर्नामेंट में जगह दी गई है। इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द रिलीज किया जाएगा।
टूर्नामेंट आईपीएल के तर्ज पर कलर किट में लीग कम नोक आउट बेस पर कराया जाएगा।
टूर्नामेंट में गिरिडीह जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को वरीयता दिया जाएगा। सभी टीमों में 3 बाहरी खिलाड़ियों को रखने की अनुमति होगी जिसका रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।
कोई भी खिलाड़ी एक बार चयन होने के बाद दूसरी टीम से नही खेल सकेगा।
इस टूर्नामेंट का प्रसारण गिरिडीह प्रीमियर लीग के ऑफिशियल फेसबुक एवं यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित होगा।
इसकी जानकारी आज बरमसिया चिल्ड्रेन पार्क में आयोजको ने दी।
टूर्नामेंट कमेटी में अविनाश यादव, सुभम सागर ,विक्रम सिन्हा, मेराज खान, मीनू सिंह , प्रतीक सिन्हा, प्रेम चौरसिया, पियूष यादव , प्रकाश, कनिष्क सिन्हा वही कमेटी में वरिष्ठ मेंबर्स के रूप में संतोष तिवारी, रमेश यादव, विकास सिन्हा, राजेश सिन्हा, रामजी, सुंदर पांडे, अमित साहू आदि होंगे।