गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात साइबर समेत चार अन्य मामलों के अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात साइबर समेत चार अन्य मामलों के अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने एक साथ चार आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दो टीम का गठन किया। एक टीम का नेतृत्व साइबर डीसपी कर रहे थे और दूसरी टीम का नेतृत्व डीएसपी सदर कर रहे थे। रात में सघन छापे मारी की गई। अलग-अलग क्षेत्रों व बेंगाबाद से 4 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। उनके पास से 14 फोन 17 सिम, 3 मोटरसाइकिल, 25 सौ नगदी समेत सामान बरामद किए गए है। इसके अलावा साइबर थाना पुलिस ने महेशपुर से 3 अपराधी की गिरफ्तारी की। इनके पास से 1 मोटरसाइकिल, 7 फोन, पावर बैंक व 10 सिम बरामद की गई हैं।
एसपी ने दी चेतावनी,
चिन्हित कर होगी कार्रवाई
वहीं दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में हुई चोरी के मामले में देवरी पुलिस के द्वारा देवरी थाना क्षेत्र के चोलीडीह गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से जेवरात व अन्य सामान बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक युवक मॉडल टाउन थाना इलाके में एक कारोबारी के घर में घरेलू नौकर के रूप में काम करता था। जहां से बीते 27 जुलाई को घर में रखे जेवरात को लेकर कर फरार हो गया था।
इसके अलावा गिरिडीह पुलिस ने नकली शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया मोती साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस शराब माफिया मोती साव को पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
इधर पुलिस ने बगोदर थाना इलाके से 25 लाख रुपये के पेंट चोरी के मामले का भी खुलासा कर लिया है।