गिरिडीह पुलिस ने बगोदर से 66 गोवंश को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
गिरिडीह पुलिस ने बगोदर से 66 गोवंश को तस्करों के चंगुल से कराया मुक्त
दो ट्रकों पर अमानवीय तरीके से ठूंसकर बिहार से ला रहे थे, चार गिरफ्तार
डीजे न्यूज, बगोदर,गिरिडीह :
बगोदर पुलिस ने शनिवार सुबह बगोदर-सरिया रोड स्थित करंबा मोड़ के पास मवेशी लदे दो ट्रक जब्त कर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया और दोनों ट्रकों में ठूंसे गए 64 मवेशियों को हजारीबाग गौशाला भेज दिया।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के औरंगाबाद से तस्करों द्वारा क्रूरता से भरे गए मवेशियों को बगोदर-सरिया रोड होते हुए जीटी रोड के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने करंबा मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया।
कुछ देर बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को आते देखा और उन्हें रोक लिया। तलाशी के दौरान एक ट्रक में 44 और दूसरे ट्रक में 20 मवेशी मिले। सभी मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था।
गिरफ्तार तस्कर
पुलिस ने इस मामले में बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर निवासी चंदु यादव, ग्राम हसनपुर निवासी सतेंद्र कुमार, नवादा जिले के गिरियक बहुबाजार निवासी छोटू यादव और चंदन कुमार यादव को गिरफ्तार किया है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने दोनों ट्रक जब्त कर मवेशियों को हजारीबाग गौशाला भिजवा दिया है। इस मामले में बगोदर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएंगे।