गिरिडीह पुलिस ने 28 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया
गिरिडीह पुलिस ने 28 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया
बिहार से गिरिडीह होते हुए ले जाया जा रहा था बंगाल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध रूप से बिहार के चकाई के रास्ते झारखंड होते हुए बंगाल तस्करी कर ले जा रहे गोवंश लदे ट्रक को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर देवरी थाना पुलिस ने सुखलजोरिया मोड़ के पास से पकड़ा है। पुलिस ने उंक्त वाहन से 26 गाय समेत कुल 28 मवेशियों को जब्त करते हुए सभी का मेडिकल करवाते हुए सभी को पचंबा गौशाला भेज दिया है। बताते हैं कि एसपी को सूचना मिली थी कि बिहार से अवैध रूप से गोवंश तस्करी कर झारखंड के रास्ते ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर देवरी थाना पुलिस ने सुखलजोरिया मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देखते ही बिहार के चकाई की तरफ से आ रहा एक बारह चक्का ट्रक को किनारे खड़ा कर चालक व अन्य भाग गए। पुलिस ने वाहन की जांच की जिसमें 26 गोवंश व दो बैल को जब्त किया। सभी का मेडिकल टीम से जांच करवाया गया जिसमें एक भी गाय दूध देने वाली नहीं मिली। इधर देवरी पुलिस ने वाहन समेत गोवंश को जब्त कर कारवाई शुरू कर दी है। छापेमारी टीम में देवरी थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू, ब्रजेश कुमार, राधेश्याम चौधरी, दिनेश राम, पप्पू साहा समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।