गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
IMG-20241220-WA0102

गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बाइक बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह: कोरोना का टीका लगाने के नाम पर सरकार से दस हजार रुपए दिलाने और पंजाब नेशनल बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार मोबाइल फोन, सात सिम कार्ड और एक बाइक बरामद की गई है। ये साइबर अपराधी खंडोली मोड़ के पास बैठकर ठगी कर रहे थे।

 

साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में सफलता

 

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता है। प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के समीप से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी साहिल अंसारी, नजमुल अंसारी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुर्री गांव निवासी प्रमोद यादव शामिल हैं।

 

पुलिस की कार्यवाही

 

साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, सअनि गजेंद्र कुमार, आरक्षी अरुण कुमार और पुलिस लाइन के सशस्त्र पुलिस बल ने इलाके में छापेमारी की।

 

अपराधियों की स्वीकारोक्ति

 

छापेमारी के दौरान तीनों साइबर अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे लोगों को कोरोना का टीका लगाने के एवज में सरकार से दस हजार रुपए दिलाने का लालच देकर और खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताकर केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे। इसके अलावा, वे लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने का एप्लीकेशन फाइल भेजकर निजी जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे।

 

सतत अभियान

 

साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि साइबर थाना पुलिस की टीम लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और निरंतर सफलता प्राप्त कर रही है। जनता को जागरूक रहने और ऐसे ठगी के मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *