गिरिडीह के लाल का बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

0
IMG-20231102-WA0004

गिरिडीह के लाल का बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से तीन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक योनेक्स सनराइज स्टेट चैंपियनशिप कम सिलेक्शन ट्रायल राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट लोहरदगा जिला में आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट को दो वर्गों में कराया गया। अंडर 11 बॉयज एंड गर्ल्स अंडर 13 बॉयज एंड गर्ल्स। जिसमें गिरिडीह जिला के भी खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें अंडर 11बॉयज सिंगल्स में डी राजवीर कई जिले के खिलाड़ियों को पराजीत करते हुए फाइनल में प्रवेश किए। जहां उनका फाइनल मैच गोड्डा के खिलाड़ी के साथ हुआ। इस मैच में डी राजवीर अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। साथ ही नेशनल टीम में अपने लिए जगह भी सुनिश्चित किए।

 

गिरिडीह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के कोच मुकेश कुमार ने बताया कि अब डी राजवीर 15 से 18 नवंबर को होने जा रहे कोलकाता में अंडर 11 बॉयज सिंगल्स में झारखंड टीम को रिप्रेजेंट करेंगे।

 

बताते चले कि डी राजवीर बीते पिछले महीने में हुए राज्य स्तरीय JBC टूर्नामेंट के भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे। डी राजवीर की इस उपलब्धि पर गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, वरीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा, डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, सुनील मोदी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला एवं बैडमिंटन सदस्यों ने उसे बधाई देते हुए बैडमिंटन के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही साथ उम्मीद जताई कि वह इसी तरह गिरिडीह जिला एवं राज्य का नाम रौशन करते हुए आगे नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी अपना अच्छा प्रदर्शन कर मेडल सुनिश्चित करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *