चौपारण में गिरिडीह के जवान को टैंकर ने कुचला, मौत

0
IMG-20220924-WA0011

डीजे न्यूज, हजारीबाग : झारखंड बिहार सीमा पर मौजूद चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेक पोस्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां पर एक गैस टैंकर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को कुचल दिया। मौके पर ही जवान की मौत हो गई है। जवान सहदुल अली चेक पोस्ट के पास एक पिकअप वैन को रोककर उसकी जांच कर रहा था। इसी दौरान पीछे से बरही की ओर से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान गिरिडीह जिले के बेंगाबाद का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद चौपारण थाना प्रभारी शंभू ईश्वर मौके पर पहुंचे और टैंकर को जब्त कर लिया। घटना के बाद टैंकर भी एक ट्रक से टकरा गया था ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *