डुमरी उप चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार

0
IMG-20230809-WA0047

डुमरी उप चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त कराने के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार 

डीसी व एसपी ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बोकारो के डीसी व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की ली जानकारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्षा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में डुमरी उप चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयरहित संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है।

 

दिए गए निर्देश

 

कलस्टर केन्द्र एवं कलस्टर से संबद्ध मतदान केन्द्र की विवरणी जल्द करने का निर्देश दिया गया

 

सेक्टर संख्या सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की विवरणी सेक्टर से संबद्ध मतदान केन्द्र की विवरणी एवं सेक्टर मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया।

 

डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का डिस्पैच अनुमंडल कार्यालय डुमरी से करने का निर्णय लिया गया।

 

डिस्पैच सेंटर से कलस्टर केन्द्र एवं कलस्टर केन्द्र से मतदान केन्द्र जाने एवं मतदान के उपरांत मतदान केन्द्र / कलस्टर केन्द्र से Receiving Centre (कृषि उत्पादन बाजार समिति विशुनपुर पचम्बा, गिरिडीह) तक पहुंचने हेतु रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

 

डिस्पैच दिवस को सेक्टर पदाधिकारी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का डिस्पैच सेंटर तक आने एवं अपने अपने मतदान दलों को कलस्टर तक पहुंचाने संबंधी कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया

 

Intermidiate Strong Room का चिन्हितीकरण एवं तत्संबंधी Protocol का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।

 

कलस्टर केन्द्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल, शौचालय, चिकित्सा, बिजली आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।

 

मतदान केन्द्र की संवेदनशीलता एवं उनका कम्यूनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।

 

माइको ऑब्जर्वर की विवरणी (नियुक्ति के उपरांत)

 

Force deployment plan बनाने का निर्देश दिया गया।

 

कलस्टर केन्द्र पर प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम रखने का निर्देश दिया गया।

 

मतदान दलों हेतु लॉजिस्टीक सपोर्ट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया

 

सुरक्षित कर्मियों का ठहराव हेतु की गई व्यवस्था पर विचार-विमर्श

 

महिला मतदान केन्द्र के स्थापना पर विचार-विमर्श किया गया

 

Shadow Areas का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।

 

उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का जल्द से जल्द पालन करने का निर्देश दिया गया।

 

बोकारो उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विचार विमर्श

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा ने वीसी के माध्यम से बोकारो उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न पदाधिकारियों के साथ डुमरी उपचुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही बोकारो जिले के नावाडीह एवं चंद्रपुरा क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, रूट चार्ट, पुलिस डेवलपमेंट, मतदान केंद्र तथा निर्वाचन से संबंधित सभी विषय वस्तुओं पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, उप निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह, एसडीपीओ डुमरी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *