गिरिडीह डीसी ने सुरक्षित सड़क यातायात के लिए चलाई मुहिम

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ाने सुरक्षित यातायात के लिए मुहिम

चलाई है।

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 9 दिसंबर को समाहरणालय परिसर में सुबह 11 बजे से सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही गिरिडीह जिले के विभिन्न कार्यालयों/सभी प्रखंड कार्यालयों/महाविद्यालयों एवं सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के तहत युवाओं को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाएं, साइनेज, ट्रैफिक लाइट तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रम के तहत आंख जांच अभियान, भगत सिंह चौक में अवेयरनेस प्रोग्राम, पेंटिंग प्रतियोगिता, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन आदि कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। साथ ही युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि युवा पीढ़ी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करते हुए दूसरों को भी ऐसा करने हेतु जागरूक करें।

 

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवाओं को शपथ दिलाई जाएगी।

 

मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी। कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा /चलाऊंगी। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी। मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा / दूंगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *