गिरिडीह कॉलेज ने इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का जीता खिताब
गिरिडीह कॉलेज ने इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का जीता खिताब
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के तहत गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गिरिडीह कॉलेज ने आनंदा कॉलेज हजारीबाग को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में आनंदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 194 रन बनाए। इस पारी में निशांत कुमार ने 56 और धनंजय कुमार ने 51 रन बनाए।
गिरिडीह कॉलेज की गेंदबाजी में अमन माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिडीह कॉलेज की टीम ने 30.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विक्की अग्रवाल ने 51, योगेंद्र कुमार ने 40 और मोंटी ने 28 रन बनाए।
फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गिरिडीह कॉलेज के अमन माही को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गिरिडीह कॉलेज के साकेत केडिया को दिया गया, वहीं सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का पुरस्कार गिरिडीह कॉलेज के योगेंद्र कुमार को मिला। पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर का पुरस्कार पीजी एथलेटिक्टस टीम के अरुण कुमार यादव को दिया गया।
मैच के समापन पर विभावि के कुलपति डॉ. पवन कुमार पोद्दार, गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, आयोजन सचिव प्रो. एम एन सिंह, डॉ. बलभद्र सिंह, डॉ. बालेंदु, डॉ. प्रभात, प्रो. ओंकार चौधरी, प्रो. बिनीता कुमारी और जेसीए के लाइफ टाइम मेंबर दुलाल चौधरी समेत अन्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान कुलपति पवन पोद्दार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि गिरिडीह कॉलेज कम संसाधनों और प्रोफेसरों के अभाव में भी निरंतर विकास कर रहा है, जिसका परिणाम यह है कि इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट में यह कॉलेज विजेता बना। अब गिरिडीह कॉलेज की टीम जोनल मैच खेलने के लिए भुवनेश्वर जाएगी।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में प्रो. रश्मि, प्रो. धर्मेन्द्र, शैलेश चंद्र, प्रो. सतीश यादव, पंकज प्रियदर्शी, विश्राम घांसी, दिवाकर रविदास, डॉ. समदानी, रंधीर वर्मा, प्रेम सिंह समेत कॉलेज के सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।