विनोबा भावे विश्व विद्यालय इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट में गिरिडीह कालेज का जलवा

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विनोबा भावे विश्व विद्यालय, हजारीबाग इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट
दूसरे दिन के मैच के समापन के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विधायक सुदिव्य कुमार ने गर्ल्स विनर और रनर टीमों को अपने हाथों पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से आए सेलेक्टर भैया मुरारी सिन्हा की उपस्थिति में आज के मैच संपन्न हुए।

ब्वॉयज टीम में गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह अव्वल

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन ब्वॉयज और गर्ल्स टीमों के कई दौर के मैच हुए। ब्वॉयज टीम का मैच गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के मैदान में और गर्ल्स टीम का मैच पचम्बा स्टेडियम गिरिडीह में हुआ।
जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया और संत कोलंबा कॉलेज,हजारीबाग के बीच हुए मैच में जे जे कॉलेज ने 03- 01 से जीत हासिल की।
जीएम इवनिंग कॉलेज और रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ के बीच हुए मैच में जीएम इवनिंग कॉलेज ने 03- 00 से जीत दर्ज की।
गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह और एलबी कॉलेज मिर्जागंज के बीच हुए मैच में गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह ने 03 – 00 से जीत हासिल की।
अन्नदा कॉलेज हजारीबाग और जेएम कॉलेज, भुरकुंडा के बीच के मैच में जे एम कॉलेज, भुरकुंडा ने 03 -00 से जीत हासिल की।
दो दौर के सेमी फाइनल मैच हुए। एक मैच गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह और जीएम इवनिंग कॉलेज के बीच हुआ। एक एक गोल की बराबरी की स्थिति में पेनाल्टी कॉर्नर से गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह ने 03- 01 से जीत हासिल कर फाइनल तक पहुंच बनाई।
दूसरा सेमी फाइनल मैच जे जे कॉलेज, झुमरी तिलैया और जे एम कॉलेज, भुरकुंडा के बीच हुआ, जिसमें जे जे कॉलेज झुमरी तिलैया ने 03- 01 से जीत हासिल की।
ब्वॉयज टीम का फाइनल मैच जे जे कॉलेज, झुमरीतिलैया और गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के बीच हुआ, जिसमें गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह ने 03-02 से जीत दर्ज की।

गर्ल्स टीम में केबी विमेंस कॉलेज की टीम अव्वल

दूसरी ओर, गर्ल्स टीमों के मैच में जी एम इवनिंग कॉलेज की गर्ल्स टीम और जुबली कॉलेज, भुरकुंडा की गर्ल्स टीम के बीच हुए मैच में जुबली कॉलेज की टीम ने 04-00 से जीत दर्ज की।
संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग और श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह की गर्ल्स टीम के मैच में टाई ब्रेकर से कोलंबा कॉलेज की टीम को जीत मिली।
वही, के बी कॉलेज और जुबली कॉलेज के मैच में के बी कॉलेज को भी टाई ब्रेकर से जीत हासिल हुई।
गर्ल्स टीम का फाइनल मैच संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग और के बी विमेंस कॉलेज के बीच हुआ जिसमें के बी विमेंस कॉलेज की टीम ने 02-00 से जीत हासिल की।
कॉलेज के प्राचार्य श्री मिथिलेश कुमार ने कॉलेज टीम, पी टी आई श्री जे पी नारायण, संयोजक डॉ. एम. एन.सिंह सहित कॉलेज के सभी सदस्यों को जीत की हार्दिक बधाई दी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *