बर्बाद हो गया कभी गुलजार रहने वाला गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र : राजेश सिन्हा
डीजे न्यूज डेस्क, गिरिडीह : सीसीएल क्षेत्र की चहल पहल को बर्बाद कर दिया गया है। प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2000 ट्रक ऑनर व 1 लाख लोगों का व्यवसाय तहस-नहस हो गया है। और इस बर्बादी के पीछे केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियां है। यह कहना है माले नेता राजेश सिन्हा का।
रविवार को माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने सीसीएल क्षेत्र भ्रमण किया। वस्तु स्थिति को जानने समझने के बाद दोनो नेताओं ने कहा कि सी सी एल क्षेत्र को लूटने और बेरोजगारी को बढ़ावा देने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो ने हाथ मिला रखा है। अभी हाल के दिनों में एमपीएल कांड ने सबका कमर तोड़ दिया। ज्ञात हो कि ट्रक नहीं चलने के कारण ट्रक मालिको ने तंग आ कर लगभग 500 ट्रक को कबाड़ी में बेचवाकर कबाड़ी से कटवा दिया गया अर्थात सरेंडर कर दिया। दोनो नेताओ ने कई भुक्तभोगी के घर जा कर बात की है,माले ने बैंक से अपील की है जिस तरह से पूंजीपति और पूंजीवाद को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहते है उसी प्रकार भुक्तभोगी की भी समस्या सुनकर फिलहाल राहत की बात सोचे।