पानी पंचायत का गठन कर गिरिडीह बना पहला जिला

0
IMG-20230526-WA0013

पानी पंचायत का गठन कर गिरिडीह बना पहला जिला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नीति आयोग विंडो ii के अंतर्गत water body rejuvenation का कार्य झारखण्ड में सबसे पहले गिरिडीह जिला में पानी पंचायत का गठन करके शुरु किया गया। जिसके अंतर्गत 67 मॉड्यूल का rejuvenation का कार्य किया जाना है। इसी क्रम में आज कुल 19 मॉड्यूल के rejuvenation का कार्य विभिन्न प्रखंडों में शुरू किया गया। कार्य शुरू होने पर आज गांडेय प्रखण्ड के ग्राम कोलडीहा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गांडेय, स्वानिति इनिशिएटिव और ATE चंद्रा फाउंडेशन की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रक्रिया एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *